गंगरा में सात दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मापूजा पावन दिवस से (17 -9-17 से23 -9 -17 तक) सात दिवसीय स्वच्छता अभियान बुजुर्ग एवं गंगरा वरिष्ठ नागरीक का आशीर्वाद लेकर हुआ समापन ।
शिक्षक एवं समाजिक कार्यकर्ता चुनचुन कुमार के नेतृत्व में संचालित सातदिवसीय स्वच्छता अभियान का प्रथम दिन बाबा कोकिलचंद मंदिर परिसर का गड्डे में मिट्टी समतलीकरण घास ईंट पत्थर आदि को साफ सफाई करते हुए श्रीकंठ टोला पांडेयटोला रमाणी टोला रजकपासवान टोला बेलौंचे हेंठटोला बजरंगबली विषहरी मंदिर आँनवाडी केंद्र गंगरा का मुख्य सडक चौक चौराहा को बारी बारी से सुवह 6-30से8-30 तक सफाई सह जागरुकता अभियान चलाया गया ।जिसमें दर्जनों युवा बुजुर्ग एवं बच्चों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेद्रमोदी के जन्मदिवस की बधाई के रुप में बाबाकोकिलचंद धाम गंगरा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु शपथ लेकर सात दिवसीय आभियान को सफलता पूर्व पूरा किया गया । पाँचवा दिन झाझा के समाज सेवी सुर्यावत्स जी का भी सराहनीय सहयोग मिला । आज सातवां दिन का सफाई अभियान पूराकर गाँव के सबसे वरिष्ठ नागरीक श्री किशुन सिंह (101+वर्ष) का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए किशुन बाबा के स्वस्थ और लंबी उमर की कामना किया गया । गांव के साथ साथ अन्य गाँवों पे इसका साकारात्मक प्रभाव पडता दिख रहा हैआज सांतवा दिन तक सफाई अभियान के माध्यम से समाजिक गंदगी को साफ करने में लगा रहा ।इस अभियान में छोटे छोटे बच्चों का सहयोग युवा साथीयों की जिम्मेवारी और बुजुर्गों का जो आशीर्वाद मिला । फेसबुक से जुडे मित्रों ने भी हमारे मनोबल को बढाया एवं सराहनाकर भरपूर बधाई एवं आशीर्वाद भेट किया इसके लिए सशक्तएवं इमानदार देशभक्त DIGविकास वेभव जी ,समाज सेवी आई पी गुप्ता ,ललितेश्वर कुमार(अ0भा0भूमिहार ब्राहमण राष्ट्रीय महासचिव ) रीतू जासवाल (मुखिया सीतामढी),कवि एवं गीतकार ज्योतीद्र मिश्र ,ई शंभुसरण,मनिष पांडेय एवं स्थानीये पत्रकार का आभार प्रगट करते है ।इस अभियान को सफल बनाने में गुंजन(विवेका) गुड्डु कुमार, चंदन कुमार,निलेश कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार ,छोटे(राहुल),अमित ,शिवजी, विक्की ,विजयपांडेय, कुंदन ,गौत्तम(मंगल),शिवेश पांडेय सोहन पांडेय दिग्विजय सिंह रौशन पांडेय विदुर पांडेय रामुसिंह (भाजपा),शशीभुषण सिंह , गोपाल पांडेय ,धनीराम, सोऐल अंसारी ,बच्चन शर्मा, प्रमोद सिंह ,पिंकू(निरंजन) ,शुभम, झिलफुल ,अनिल सिंह ,सहराणीऐ योगदान रहा है।
-जितेंद्र कुमार, गिद्धौर(जमुई)।
शिक्षक एवं समाजिक कार्यकर्ता चुनचुन कुमार के नेतृत्व में संचालित सातदिवसीय स्वच्छता अभियान का प्रथम दिन बाबा कोकिलचंद मंदिर परिसर का गड्डे में मिट्टी समतलीकरण घास ईंट पत्थर आदि को साफ सफाई करते हुए श्रीकंठ टोला पांडेयटोला रमाणी टोला रजकपासवान टोला बेलौंचे हेंठटोला बजरंगबली विषहरी मंदिर आँनवाडी केंद्र गंगरा का मुख्य सडक चौक चौराहा को बारी बारी से सुवह 6-30से8-30 तक सफाई सह जागरुकता अभियान चलाया गया ।जिसमें दर्जनों युवा बुजुर्ग एवं बच्चों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेद्रमोदी के जन्मदिवस की बधाई के रुप में बाबाकोकिलचंद धाम गंगरा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु शपथ लेकर सात दिवसीय आभियान को सफलता पूर्व पूरा किया गया । पाँचवा दिन झाझा के समाज सेवी सुर्यावत्स जी का भी सराहनीय सहयोग मिला । आज सातवां दिन का सफाई अभियान पूराकर गाँव के सबसे वरिष्ठ नागरीक श्री किशुन सिंह (101+वर्ष) का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए किशुन बाबा के स्वस्थ और लंबी उमर की कामना किया गया । गांव के साथ साथ अन्य गाँवों पे इसका साकारात्मक प्रभाव पडता दिख रहा हैआज सांतवा दिन तक सफाई अभियान के माध्यम से समाजिक गंदगी को साफ करने में लगा रहा ।इस अभियान में छोटे छोटे बच्चों का सहयोग युवा साथीयों की जिम्मेवारी और बुजुर्गों का जो आशीर्वाद मिला । फेसबुक से जुडे मित्रों ने भी हमारे मनोबल को बढाया एवं सराहनाकर भरपूर बधाई एवं आशीर्वाद भेट किया इसके लिए सशक्तएवं इमानदार देशभक्त DIGविकास वेभव जी ,समाज सेवी आई पी गुप्ता ,ललितेश्वर कुमार(अ0भा0भूमिहार ब्राहमण राष्ट्रीय महासचिव ) रीतू जासवाल (मुखिया सीतामढी),कवि एवं गीतकार ज्योतीद्र मिश्र ,ई शंभुसरण,मनिष पांडेय एवं स्थानीये पत्रकार का आभार प्रगट करते है ।इस अभियान को सफल बनाने में गुंजन(विवेका) गुड्डु कुमार, चंदन कुमार,निलेश कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार ,छोटे(राहुल),अमित ,शिवजी, विक्की ,विजयपांडेय, कुंदन ,गौत्तम(मंगल),शिवेश पांडेय सोहन पांडेय दिग्विजय सिंह रौशन पांडेय विदुर पांडेय रामुसिंह (भाजपा),शशीभुषण सिंह , गोपाल पांडेय ,धनीराम, सोऐल अंसारी ,बच्चन शर्मा, प्रमोद सिंह ,पिंकू(निरंजन) ,शुभम, झिलफुल ,अनिल सिंह ,सहराणीऐ योगदान रहा है।
-जितेंद्र कुमार, गिद्धौर(जमुई)।



Comments
Post a Comment