प्रेमपूर्वक सौहार्द और सद्भाव के साथ मनाएँ दुर्गापूजा:सुमित
जमुई के खैरागढ़ में दुर्गा पूजा समिति के साथियों के साथ पूजा की तैयारियों को लेकर पूर्व चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने बैठक की। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि खैरागढ़ दुर्गास्थान के प्रति पूरे इलाके में गहरी आस्था है। लिहाज़ा अष्टमी से नौवीं और दशमी तक बड़ी तादाद में लोग मां दुर्गे के दर्शन की अभिलाषा तथा पूजा-अर्चना के लिए दुर्गास्थान आते हैं। ऐसे में अनुष्ठानिक तरीके-से माता की वंदना-पूजा की व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन से लेकर सुरक्षा-व्यवस्था प्रबंधन, मेले के इंतज़ामात, स्वच्छता की समुचित व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति और ऐसे छोटे बड़े बहुत सारे मसलों पर नजर रखना ही दुर्गा पूजा समिति के साथियों का दायित्व बनता है। पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए सुमित सिंह ने कहा कि उत्सव हम उल्लास से मनाएं। जिसमें कोई विघ्न न पैदा हो। उत्सवधर्मिता के साथ-साथ सावधानी और व्यवस्था के प्रति तत्परता से ऐसे पावन मौके की ख़ुशी कई गुनी बढ़ जाती है। वैसे तो सब कुछ जगतजननी माता जगदम्बा की कृपा से सम्पन्न होता है। लेकिन उनके सेवक, संतान होने के नाते हम सबका भी तो कर्तव्य बनता है कि सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से, उमंग, ख़ुशी, आनंद के साथ निर्विघ्न सम्पन्न हो। लिहाजा, हम सब प्रेमपूर्वक सौहार्द और सद्भाव के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने को सम्पूर्ण सर्वांग से समर्पित हैं। यहां के युवा साथियों के ऊर्जा, उत्साह से सब बेहतर होगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment