आपसी प्रेम व भाईचारगी का त्योहार है बकरीद:सुमित

बकरीद के मौके पर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर जाकर बकरीद मिलन समारोह में शामिल हुए। विधायक ने मिलन समारोह की शुरुआत सोनो के रजौन से की।  साथ ही प्रखंड के कई मुस्लिम बहुल गांव में देर शाम तक घूमते रहे। इस दौरान पूरे दिन उन्होंने हजारों अकीदतमंदों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। साथ ही कहा कि बकरीद आपसी प्रेम और भाईचारगी का त्योहार है। पूरे चकाई विधानसभा में हिंदु मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आज एक दूसरे के बीच खुशियां व प्रेम बांट रहे हैं। हम आपसी एकता की परंपरा को कभी टूटने नहीं देंगे। बकरीद मिलन समारोह के क्रम में विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के रजौन,ढोढरी, खपरिया, पैरामटिहाना,खपरिया सहित दर्जनों गांवो में जाकर लोगों से गले मिले व बकरीद की बधाई दी। मौके पर मुस्तकीम अंसारी,सराफत मियाँ,कुजो मियाँ, खुर्सीद आलम, गोबर्धन साव सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।



Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी