गिद्धौर में वार्ड सदस्य संघ की बैठक आयोजित
गिध्दौर प्रखण्ड के ऐतिहासिक पंच मंदिर में रविवार को प्रखण्ड वार्ड सदस्य संघ की एक प्रखण्ड स्तरीय बैठक उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार की अध्यक्षा में आहूत की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए पतसन्डा पंचायत के 13 नम्बर वार्ड सदस्य सह संघ के सचिव डब्लू पंडित ने कहा की आप सभी वार्ड सदस्य बिना किसी हिचकिचाहट के अपने -अपने पंचायत में हो रहे समस्या को रखें संघ के मध्यम से इसकी निदान के लिये पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दी जायेगी! वार्ड सदस्यों ने अपने अपने पंचायत में हो रही समस्या को रखा जिसमें वार्ड सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा की पदाधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण सात निश्चय योजना के तहत अभी तक गली नली का काम बिलकुल शुरू तक नही हुआ,जबकि मुखिया और पंचायत सचिव के मिलीभगत के कारण 14वीं वित्त आयोग की 20% राशि निकाल कर खर्चा किया जा रहा है जबकि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की 80%राशि खर्चा करने पर साजिश के तहत रोक लगाया हुआ है ना खाता खोलबाया जा रहा है और जो खुला भी है उसके खाते में पंचायत से ना ही क्रियान्वयन के लिये राशि भेजी जा रही है , आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उस वार्ड के वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में समाजिक अंकेक्षण नही कराया जा रहा है ,बिध्यालय में शिक्षा समिति के खाता से राशि निकासी की जानकारी वार्ड सदस्यों को नही दी जा रही है ,प्रखण्ड के सभी बिध्यालय में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नही खिलाई जा रही, है ,प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी घूसखोरी हो रही है कुँधुर पंचायत के उपमुखीया संजय कुमार ने कहा की पंचायत के आवास सहायक उमाशंकर साव ने पंचायत में भारी रिश्वतखोरी का मंजर कायम किये हुए है जिसकी मैं लिखित शिकायत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया हूँ अंत में सर्व सम्मति से पारित किया गया की सम्बंधित्त समस्या के समाधान हेतू लिखित आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दी जाये इस अवसर पर वार्ड सदस्य जितेंद्र सिंह ,रामानंद सिंह ,अशोक साव बौना मांझी ,आनंदी मांझी ,रंजीत रजक,संतोष ठाकुर ,डब्लू पंडित ,संजय राम समाजसेवी मनोहर सिंह ,रतन श्री के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment