कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह


मंगलवार को मुख्यमंत्री ७निस्चय योजना अंतरगर्त संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद सोनो स्थित्र तेरुख़ा में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया।शिक्षक समारोह को सम्बोधित करते हुए  केंद्र समन्वयक राजा बाबू उर्फ़(राजू सिंह) ने बताया की शिक्षक दिवस प्रति वर्ष ५ सितम्बर को मनाया जाता है वास्तव में यह दिन सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन है।इन्होने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इसलिए उनकी स्मिर्ति एवं उनके कार्य को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इन्होने अपना पूरा दिन सिखने और सिखाने में लगाया और उन्होंने यह व् कहा की शिक्षक एक दीपक की तरह होते है जो स्वयं जलकर दूसरे को उजाला देते है शिक्षक का जीवन में विशेष महत्व है बिन शिक्षक का कोई आधार नहीं होता शिक्षक दिवस एक माध्यम है जो हमें शिक्षक के प्रति अपने स्नेह को उजागर करने का अवसर देता है यह दिवस एक छोटे बालक को जीवन में शिक्षक के महत्व  को सिखाने का एक जरिया बनता है इस समारोह में प्रशिक्षण प्रदाता- आत्मा प्रसाद सिंह | शिक्षक -संजय कुमार व पंकज कुमार सिंह  के अलावे नेहा कुमारी,शालू कुमारी प्रीति कुमारी अनुपम कुमार सोनू कुमार ,अमर कुमार दर्जनों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी