ग्रामीण इलाकों के घरों में रसोई गैस के प्रवेश से ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है:सुमित कुमार सिंह

रसोई गैस गांव-गांव में सहजता से पहुंचाना बड़ी चुनौती है। लेकिन कोई भी लक्ष्य जितना बड़ा होता है, वह उतना ही कठिन होता है। पर अगर शिद्दत से प्रयास होने के बाद जब लक्ष्य की प्राप्ति होती है तो उतनी ही क्रांतिकारी, परिवर्तनकारी, प्रभावकारी सिद्ध होती है।उक्त बातें विकासपुरुष सुमित कुमार सिंह जी न चकाई के बटपार में गैस एजेंसी के ग्राहक सेवा केंद्र के उद्घाटन के उपरांत संबोधित करते हुए कहा। साथ ही बताया कि ग्रामीण अंचल में रसोई घरों में रसोई गैस के प्रवेश से ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। मां-बहनें शीघ्रता से रसोई से छुटकारा पा  सामाजिक-आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन में सार्थक हस्तक्षेप करने में सक्षम हो रही हैं। यह काफी बड़े बदलाव का हर्षमिश्रित संकेत है। इसके लिए ही चकाई के परांची पंचायत के सरस्वती बटपार में कृष्णा गैस एजेंसी के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इसके संचालक रामनाथ सहाय जी को सेवा के साथ स्वरोजगार की इस बेहतरीन पहल दिल से बधाई दिया। सेवा को वह प्राथमिकता दें, सफलताएं उनके कदम चूमेगी। वहां उपस्थित सभी लोगों को इस अवसर का सजीव भागीदार बनने के लिए हृदय से धन्यवाद। इस मौके पर राजेश सिंह, राजीव रंजन पांडेय, मिथलेश राय, अमित कुमार, खुर्सीद आलम,सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।



Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी