जमुई के विकास के लिए सांसद दृढ़ संकल्पित हैं:राष्ट्रदीप
जमुई में सांसद चिराग पासवान द्वारा क्षेत्र का समुचित विकास के चुनावी वायदे पूरा करने को लेकर पहल धरातल पर दिखने लगा है। खासकर केन्द्र और बिहार में एक ही गठबंधन की सरकार का गठन होने के बाद विकास को नई उड़ान मिलेगा। इसको लेकर बुधवार को जमुई परिसदन में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर आम जन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मोतीउल्लाह, दलित सेना अध्यक्ष सुभाष पासवान, युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदा देवी, लोजपा जिला प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह आदि ने कहा कि जमुई के विकास के लिए सांसद चिराग पासवान दृढ़ संकल्पित हैं। क्षेत्र का चौमुखी विकास को लेकर सदैव प्रयासरत रहे हैं। इसी कड़ी में सैकड़ों योजनाओं की स्वीकृति एवं सहमति प्रदान की गई है। स्वीकृत योजनाओं में बिहारी चंडी स्थान से सतगामा सीमा तक पीसीसी, महिसौड़ी में नाला निर्माण, कचहरी परिसर में अधिवक्ता कक्ष, पुरानी बाजार, हरणी, सगदाहा, मंझियानी,डाढ़ा, कोदवरिया, लक्ष्मीपुर के तलझारी, मंगरार, चकाई के बाघा, चहबच्चा, सिकन्दरा में कुशवाहा भवन के समीप, झाझा के तिलौना, कानन तथा मांगोबंदर में सामुदायिक भवन, घनबेरिया,लक्ष्मीपुर के रामपुर तथा नीमनवादा में छठ घाट निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार सोनो के वर्मादेवी के निकट विवाह भवन, मटिया हनुमान चौके पर नाला निर्माण, पाठकचक तथा झाझा के चरैया में छतदार चबुतरा, चिनबेरिया मांझी टोला, झाझा पुरानी बाजार परमानंद झा के घर तक पीसीसी, मटिया बाजार में ढक्कन युक्त नाला, चकाई खास ओखुला में पीसीसी सड़क, चकाई के कर्णगढ़ तालाब का जीर्णोद्धार, स्नानागार और चबुतरा का निर्माण, चकाई के गादी में अलग-अलग दो नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment