उलाई नदी के पैन का पक्कीकरण जल्द होगा:राष्ट्रदीप
लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि झाझा और गिद्धौर प्रखंड भ्रमण के दौरान जमुई सांसद चिराग पासवान से गंगरा, जामुखरैया, बारदघट्टा, मलोनीटांड, प्रीतमटांड सहित गंगरा मुसहरी के ग्रामीणों ने उलाई नदी के पैन के पक्कीकरण की मांग की थी। ग्रामीणों और किसानों की मांग को गंभीरता लेते हुए सांसद ने बिहार के जल संसाधन मंत्री और डीएम को पत्र लिखा है।सांसद को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि पैईन का पक्कीकरण होता है तो आधा दर्जन गांवों की ढाई हजार एकड़ भूमि को लाभ मिलेगा।
पैईन के अधूरा रहने के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन परती रह जाती है। सांसद ने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर इस मामले में अग्रेतर कार्यवाही करने की बात कही थी। सांसद ने जल संसाधन, योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह को भी पत्र के माध्यम से इस कार्य को अग्रेतर करने का उल्लेख किया है, जिसके बाद मंत्री राजीव रंजन सिंह ने सांसद को बताया कि उक्त कार्य को अग्रसारित करने के लिए उन्होंने अभियंता प्रमुख, जल संसाधन विभाग, पटना को सूचना दे दी है। विदित हो कि विभाग के एसडीओ ने कुछ माह पूर्व ही पैईन का सर्वेक्षण भी किया था।
-ब्यूरो रिपोर्ट ,जमुई।
पैईन के अधूरा रहने के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन परती रह जाती है। सांसद ने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर इस मामले में अग्रेतर कार्यवाही करने की बात कही थी। सांसद ने जल संसाधन, योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह को भी पत्र के माध्यम से इस कार्य को अग्रेतर करने का उल्लेख किया है, जिसके बाद मंत्री राजीव रंजन सिंह ने सांसद को बताया कि उक्त कार्य को अग्रसारित करने के लिए उन्होंने अभियंता प्रमुख, जल संसाधन विभाग, पटना को सूचना दे दी है। विदित हो कि विभाग के एसडीओ ने कुछ माह पूर्व ही पैईन का सर्वेक्षण भी किया था।
-ब्यूरो रिपोर्ट ,जमुई।
Comments
Post a Comment