राहुल गांधी से मिले सिकन्दरा विधायक,संगठन की मजबूती की रखी बात
सिकंदरा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। इस दौरान उन्होंने बिहार में कांग्रेस को धार देने के लिए संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की। विधायक ने बताया कि संगठन ने उन्हें एक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। वह पूरी शिद्दत के साथ संगठन में दायित्व का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक हालात पर उनसे चर्चा की। विधायक ने राहुल गांधी के समक्ष संगठन को मजबूत करने के साथ ओबीसी वर्ग सहित आम मतदाताओं पर जमीनी पकड़ बनाने तथा किसान व व्यापारी वर्ग में पैठ जमाने के लिए उनकी आवाज बनकर जमीनी स्तर पर कार्य करने का सुझाव रखा। इसके साथ-साथ उन्होंने महिलाओं एवं युवाओं को भी पार्टी संगठन में महत्व देने की बात रखी। विधायक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनके द्वारा कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी जा रही है और वह आम आदमी की आवाज बनकर सड़क से लेकर विधानसभा तक उनकी आवाज को उठाने का काम कर रहे है तथा सिकन्दरा विधानसभा में इस संघर्ष का जीता जागता उदाहरण है।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment