भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जमुई आगमन को लेकर भाजयुमो ने कि बैठक

शुक्रवार
को भाजपा कार्यलय जमुई मे भारतीय जनता युवा मोर्चा कि बैठक जिलाध्यक्ष नीरज साह कि अध्यक्षता मे आयोजित कि, बैठक मे मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय नित्यानंद राय जी के आगमन को लेकर युवा मोर्चा कि तैयारी एंव विधि व्यवस्था पर चर्चा हुई, जगह जगह पर भाजपा के होडिंग एंव झंडा लगना एंव प्रदेश अध्यक्ष जी के भव्य स्वागत को लेकर तैयारी कि समिक्षा हुई, साथ ही 24 तारीख को सभी मंडलो मे प्रधानमंत्री जी के मन कि बातो को सुनना, 25 तारीख को पंडित दिनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर सभी मंडलो मे कार्यक्रम आयोजित होना, एंव दुर्गा पुजा पंडाल समितियो को कमल कल्ब के द्वारा सम्मानीत करने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई । वहीं श्री साह ने कहा कि जिले मे बुथ स्तर से युवाओं को जोड़ कर युवा शक्ति का विस्तार करना ही हमारा  पहला लक्ष्य है । इस बैठकमें जिला महामंत्री विवेक सिन्हा उपाध्यक्ष वीर विजय विकास सिंह, अमित सिंह, बबलु सिंह, जिला मंत्री रूपक सिंह, निशी वर्मा,नीतिन चंदेल, विकास कुमार दास, अंकित केशरी,जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह, प्रवक्ता सुशांत शेखर, कमल कल्ब के संयोजक साजन साह, बरहट मंडल अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, झाझा प्रखंड अध्यक्ष अमरीश यादव, खैरा प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष रवि वाजपेय सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी