भक्ति में ही शक्ति है:राष्ट्रदीप
गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आजाद हिंद युवा क्लब द्वारा सोमवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा के प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन उपरांत श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। मनुष्य को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। हमारा देश लोकतांत्रिक है। यहां सभी धर्म को पूजा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। आने वाले समय में हमारा देश विश्व के मानचित्र पर अग्रणी होगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर भी बल देते हुए कहा कि अपने आसपास फैले गंदगी को साफ कर स्वच्छ व सुंदर समाज बनाने का संकल्प लें।जागरण प्रोग्राम को शांतिपूर्वक रूप से आनंद उठाये।साथ ही आजाद हिंद युवा क्लब को ऐसे आयोजन करने के लिए सराहा।इसके उपरांत गणेश वंदना से शुरू भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा मां दुर्गा पर आधारित भक्ति, भोजपुरी, क्लासिकल गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्टार गायिका द्वारा प्रस्तुत तू कितनी भोली है, तू कितनी न्यारी है, प्यारी-प्यारी मां, ओ मां-ओ मां, तारीफ तेरी निकली है दिल से, शिरडी वाले साईं बाबा, झूलहे झूनक-झूनक है मइया, निमिया के डाली, मन भावे मइया के चुनरिया गोटेदार, नाचे कंवरिया शिव के नगरिया आदि गीतों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे। राम शियाराम शिया राम, नसीबा मेरा साथ जाएगा, गोविन्द बोलो गोपाल बोलो राधा रमण हरि गोविन्द बोलो आदि नृत्य के साथ प्रस्तुत गीतों ने खूब तालिया बटोरी। मौके पर आजाद हिंद युवा क्लब के काजू सिंह,कुंदन कुमार, गुरुदेव साव,भूषण गुप्ता, प्रीतम कुमार,राहुल कुमार, संदीप कुमार,अनूप कुमार, जयनंदन साव ,राज सिंह सहित स्थानीय पंचायत समिति सदस्य, उपसरपंच के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
-ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई।




Comments
Post a Comment