शोक संतृप्त परिजनों को ढाँढस बंधाने पहुँचे चकाई का बेटा
पिछले दिनों चकाई विधानसभा के सोनो स्थित लखनकियारी पंचायत के राजपुर गांव के साकेंद्र सिंह के भाई भूषण सिंह जी की सर्पदंश से हो गयी थी. विकासपुरुष माननीय सुमित कुमार सिंह जी उनके घर जाकर उनके परिजनों से मिले. उनके दो छोटे बच्चे हैं. अब ऐसे पीड़ित परिवार को सांत्वना को श्री सिंह के पास शब्द नहीं थे. ऐसी स्थिति में वे खुद भी भावुक हो गए. हालांकि, उनके परिजनों की सहायता के लिए श्री सिंह ने स्थानीय पदाधिकारियों से बात कर उन्हें पारिवारिक लाभ योजना की राशि तत्काल दिलवाने का निर्देश दिया.साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थिति में उनके परिजनों को इसके लिए मुश्किल न हो. यह परिवार के मुखिया की कमी को दूर तो नहीं कर सकता है, लेकिन थोड़ी परेशानी तो कम होगी. आर्थिक रूप से काफी विपन्न हैं, वहीं परिवार के कमाऊ सदस्य के असामयिक निधन से काफी मुश्किलें पैदा हो गयी है. भावनात्मक रूप से टूट चुके परिवार की सहायता के लिए हमारी कोशिश होगी कि उन्हें और अधिक सहायता प्राप्त हो सके. हादसे पर मिलने वाला मुआवजा इन्हें प्राप्त हो, इसके लिए प्रयास करेंगे. दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है कि अभी भी गरीब परिवारों के कमाने वाले सदस्य की अचानक मृत्यु होने पर उन्हें कोई ख़ास सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल पाती. सभी सरकारों को इस बारे में समुचित कदम उठाने चाहिए. क्योंकि आखिर सरकार और व्यवस्था का तो यही दायित्व भी बनता है.इस मौके पर राजेश सिंह,बबनजीत सिंह,खुर्सीद आलम, सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment