वर्गीज कुरियन जी ने देश को श्वेत क्रांति अर्थात दुग्ध क्रांति से परिचय कराया:सुमित सिंह

चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बिहार में कोई वर्गीज कुरियन जैसी शख्सियत क्यों नहीं आगे बढ़ते हैं? बिहार का विकास ऐसे समाजिक उद्यमियों के सहारे ही संभव है. सिर्फ सरकार और शासन-प्रशासन के बूते सर्वांगीण, समावेशी और टिकाऊ विकास संभव नहीं है. वर्गीज कुरियन जी ने देश को श्वेत क्रांति अर्थात, दुग्ध क्रांति से परिचय कराया. वह गुजरात के आनंद में अमूल की स्थापना कर ऐसा बदलाव लाया जिसने ग्रामीण गुजरात को आत्मनिर्भर बनाने में साहयक बनने के साथ पूरी दुनिया में अमूल, दुग्ध उद्योग, गुजरात और भारत को प्रतिष्ठा दिलाई. सरकार, समाज और सम्पूर्ण व्यवस्था को ऐसे समाजिक उद्यमियों को आगे बढ़कर सामने आने के लिए प्रेरक के रूप में काम करना होगा. तभी बेहतरी के लिए बदलाव हो सकता है. आज महान सामाजिक वर्गीज कुरियन जी की पुण्यतिथि है, मैं उन्हें हृदय से नमन करता हूं.

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी