समस्याओं के समाधान-निदान को हमेशा तत्पर रहना नैसर्गिक दायित्व बन गया है:सुमित कुमार सिंह
आज भी जनसमस्याओं की इतनी जटिलता है, इतने विविध प्रकार हैं कि सक्षम जिम्मेदार प्राधिकार को औपचारिक अनौपचारिक तरीके-से इन सबके निदान का प्रयत्न करते रहने से इसका समाधान सम्भव है। यद्यपि ये अभी किसी जिम्मेदारी के पद पर नही हैं फिर भी जन-जन से जुड़े मसले, समस्याओं के समाधान-निदान को सदैव तत्पर रहना इनका नैसर्गिक दायित्व बन गया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं विकासपुरुष सुमित कुमार सिंह जी का।श्री सिंह कहते हैं कि दादा जी श्री बाबू के समय से ऐसा ही पारिवारिक संस्कार मिला कि आम लोगों की मुश्किलों को आसान करना ही हम सबका परम पुनीत कर्तव्य है। वहीं चकाई विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं ने जो स्नेह दिया, उसने तो मुझे जिंदगी भर के लिए ऋणी बना दिया। वहीं सम्पूर्ण जमुई जिला और अंग क्षेत्र के युवा साथियों का जुझारू सहयोग, समर्थन, कदम-दर-कदम साथ एवं सभी आम लोगों का निश्छल नेह का मैं आभारी हूं, वही हमारी शक्ति श्रोत हैं। उनसे ऊर्जा पाकर नित जनसमस्याओं के निदान में जुट जाना ही जीवन बन गया है। जमुई सर्किट हाउस में ऐसा ही प्रयत्न अनवरत चलता रहता है।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment