LIC का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

भारतीय जीवन बीमा निगम की जमुई शाखा ने 61 वां स्थापना दिवस समारोह कार्यालय परिसर में धूमधाम मनाया गया।
वरिष्ठ प्रबन्धक जी के लाल ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसे हमलोग बीमा सप्ताह के रूप में मनाते हुए 07 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
 श्री लाल ने आगे कहा कि 07 सितंबर को स्थापना दिवस समारोह के समापन के दिन स्कूली बच्चों का क्वीज , चित्रांकन , निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।।
 वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक जी के लाल ने स्थापना दिवस के तहत बीमा सप्ताह  के अंतर्गत समारोह को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान आदि  सामाजिक कार्य किये जाने की जानकारी दी।
इस मौके पर विशाल कृष्ण , रूपेश रौशन ,भोला सिंह ,मुन्ना पांडे,संजय कुमार, संतोष पांडेय,अरबिंद कुमार सहित सैंकड़ों अभिकर्ता व कर्मी उपस्थित थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी