राजद के दर्जनों कार्यकर्ता हुए सुमित सिंह के साथ
सोमवार को सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के सम्मान में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया.इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को फुल मालाओं के साथ साथ गुलदस्ता एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर राजद के कोल्हा यादव,नरेश यादव, उमेश यादव,मदन साह, सुभाष यादव,राजेंद्र यादव, डब्लू साह,योगेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने सुमित कुमार सिंह की पार्टी में शामिल होने की शपथ ली. कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर सम्मानित किए जाने से अभिभूत पूर्व विधायक ने मौके पर कहा कि चकाई क्षेत्र की जनता से उनका लगाव बचपन से रहा है और यहाँ की जनता का स्नेह उन्हें हमेशा मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही वे वर्तमान में चकाई के विधायक नहीं हैं,लेकिन क्षेत्र और वहां की जनता को वे हमेशा अपने दिल के करीब पाते हैं. क्षेत्र की जनता के लिए उनके दिल में सम्मान और भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि चकाई की जनता जब भी उन्हें याद करेगी वे तुरंत हाजिर होंगे।यदि आप विकास चाहते हैं तो जात-पात व मजहब को भूल जाइए। इसी अवधारणा को मैंने अपने जीवन का सूत्र माना है। यही वजह है कि मैं विकास की राजनीति में विश्वास रखता हूं। जात-पात की राजनीति करने वाले लोगों का ध्यान कभी विकास की ओर नहीं जा सकता। जमुई व सोनो थाना क्षेत्र के कुसैया तथा रजौन गांव में सांप्रदायिक वैमनस्यता फैलाने वालों को उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि वे ऐसा करने से बाज आएं। साथ ही कहा कि बरनार जलाशय योजना की तकनीकी प्रक्रिया पूरी करवाई है।चरकापत्थर में उन्होंने अस्पताल खुलवाया, लेकिन फिलहाल वह बंद है। उन्होंने बीड़ी मजदूरों की लड़ाई लड़ी और उसे 40 रुपये से 70 रुपये करवाया। विशनपुर की जनता से कहा कि आप जब बुलाएंगे वे आएंगे। मौके पर वरीय नेता राजेश कुमार सिंह, गीतानंदन सिंह, पंचानन सिंह, उमेश यादव आदि उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता नरेश यादव ने की जबकि मंच संचालन दिलीप साह ने किया।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment