निर्दोष को न्याय और दोषी को कठोर सजा दिया जाय:स्मृति




बुधवार को जमुई पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की धर्मपत्नी एवं लोकप्रिय समाजसेविका श्रीमती स्मृति पासवान के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोगों ने समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में उनसे भेंट कर शहर के वर्त्तमान हालात पर चर्चा की तथा उन्हें हाल के दिनों में घटित घटना के बाद की स्थिति से अवगत कराया।
समाजसेविका श्रीमती पासवान ने मौके पर कहा कि साम्प्रदायिक तनाव के बाद अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।उन्होंने सम्बंधित घटना के बाद दर्ज किए गए प्राथमिकी की चर्चा करते हुए  कहा कि निर्दोष को न्याय तथा दोषी को कठोर सजा दी जाए।साथ ही श्रीमती पासवान ने कहा कि जख्मी एवं पीड़ित दुकानदारों को भी सरकारी सहायता देकर उन्हें सामान्य जिंदगी जीने का मौका दिया जाना श्रेश्कर होगा।
समाजसेविका श्रीमती पासवान साम्प्रदायिक तनाव के दौरान जख्मी हिन्दू एवं मुस्लिम परिवार के घर जाकर  पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मिल्लत एवं भाईचारा का संदेश देते हुए उन्हें देश के विकास के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की सलाह दी।समाजसेवी भावानंद , रूपेश कुमार सिंह , मासूम अहमद , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा , बचपन स्कूल के निदेशक आशीष कुमार , प्रशांत किशोर , पंकज मिश्रा , पिंटू , अशोक जी , अंजली समीरा किंडो , मनजीत कौर , काजल शर्मा , कविता , शोभा , कुमारी श्यामा पांडे , खुशबू , डॉ. निरंजन कुमार समेत कई गणमान्य लोग प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी