अंतराष्ट्रीय मंच पर होगी युवाओं के समस्याओं के समाधान की चर्चा:राष्ट्रदीप

लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे जमुई के लिए गर्व की बात है कि हमारे माननीय सांसद चिराग पासवान जी रूस मे हो रहे BRICS सम्मेलन मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।जमुई सांसद चिराग पासवान जी मास्को के सेन्ट पीटरवर्ग में होने वाले ब्रिक्स यंग पॉलियामेंन्टरीयन समिट में देश के प्रतिनिधित्व करेंगे।चिराग पासवान जी के साथ तीन और युवा सांसद इस समिट में देश की ओर से भाग ले रहें है।बिहार के लिए नही देश के लिए और जमुई के लिए भी यह गौरव की बात है की बिहार का युवा सांसद ब्रिक्स की सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेगा जहाँ युवाओं की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी।इस सम्मेलन में भारत के अलावे ब्राजील,रूस,चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के युवाओं के साथ यवाओं की भागदारी पर भी चर्चा होगी।चिराग पासवान जी इसके पहले U.N.A में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है और वहाँ भी इन्होंने युवाओं की भागदारी उनकी समस्याएँ एंव उनके निदान पर विस्तृत चर्चा की थी।चिराग पासवान जी के इस समिट में देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने से बिहार के ही नही देश के युवाओं को अब यह लगने लगा है कि अन्तराष्ट्रीय मंच पर भी हमारी समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा होगी और उन समस्याओं के निदान हेतु कदम उठाये जायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी