अल्प संसदीय जीवन में बेहतर पहचान कायम किये धनराज बाबू:सुमित
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे जमुई जिला के सपूत धनराज सिंह जी का आज निधन हो गया। वह जमुई के बरहट के निवासी थे। 1989 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अपने अल्प संसदीय जीवन में उन्होंने बहुत बेहतर पहचान कायम किया था। उक्त बातें युवा नायक सह चकाई के पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कही।साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा में मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कुशल सांसद के तौर पर जाने गये। उनका निधन उनके परिवार के साथ-साथ समस्त अंग क्षेत्र और बिहार की अपूरणीय क्षति है। मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों, समर्थकों और चाहनेवालों के साथ है। भगवान पूर्व सांसद महोदय की आत्मा को शांति और उनके अपनों को इस पीड़ा से उबरने का धैर्य-साहस प्रदान करें। आज मैं अपने क्षेत्र में हूं, लेकिन सूचना प्राप्त होते ही मैं पटना पुनाईचक स्थित उनके आवास पहुंच उनके पार्थिव शरीर को अंतिम प्रणाम निवेदित करने के लिए रवाना हो गया हूं। पूर्व सांसद महोदय को भावपूर्वक नमन, श्रद्धांजलि!
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment