पूर्व विधायक की पहल पर पीड़ित परिजनों को मिली सहायता राशि
सोनो प्रखंड क्षेत्र के बाबूडीह पंचायत के केवाली गाँव में बीते दिनों विद्युतस्पर्शाघात से दानी सिंह के पुत्र अभ्मिनयु सिंह जी का असामयिक निधन हो गया था। आज उनके घर पहुंचकर पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने पहुंचकर मर्माहत परिजनों से मुलाकात की।मौके पर उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को सांत्वना देने का साहस मुझे में नहीं है। फिर भी उनके पीड़ा में उनके साथ हूं, मेरी पूरी संवेदना उनके साथ है। भगवान उनके दर्द पर मरहम लगाएं, उनको इस दुःख को सहन करने का साहस दें। इस क्रम में पारिवारिक लाभ योजना के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली 20 हजार रूपये का चेक तत्काल पदाधिकारियों से बात कर उपलब्ध करवाया। साथ ही आपदा विभाग द्वारा मिलने वाले 4 लाख रुपये की राशि के लिए कागजी प्रक्रिया जारी है।जल्द ही परिजनों को उक्त राशि भी दिलवाया जाएगा।इस मौके पर चन्द्रशेखर सिंह,मनोज राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments
Post a Comment