गरीबों के बीच भाजपा नेता विकास सिंह ने किया दीया और मोमबत्ती का वितरण

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में जमूई प्रखंड के अमरथ,अगहरा बरुअट्टा,कुन्दरी खरसारी के अमरथ,निमनवादा, महुगाय,अगहरा, खैरी रामपुर,हरला महादलित टोले में अंत्योदय परिवार के बीच पहुचकर  दीपावली के पूर्व संध्या पर महादलितों के साथ मिलकर उन्हें दीया, सलाई एवं 2 हज़ार मोमबत्ती का पैकेट का वितरण किया गया !


उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि भाजपा इसबार महादलित परिवारों के बीच पूरे हिंदुस्तान में पंडित दीनदयाल उपाधयाय के पदचिन्हों पर चलके समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच हर त्योहार मानकर भेदभाव पूरी तरह खत्म करना ही मानवता है !
मोमबत्ती वितरण कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह,जिला कार्यसमिति सदस्य सौदी महतो,रामानंद गौस्वामी,सागर महतो,पप्पू भगत,प्रकाश यादव,शिवेश पाण्डेय,भोली चौधरी,अशोक यादव,अरुण कुमार सहित सैंकड़ो महादलित परिवार शामिल थे

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी