समाजवादी विचारधारा के बचे हुए गिने चुने राजनीतिज्ञ में से एक थे मुद्रिका प्रसाद यादव जी:सुमित
चकाई के पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा कि जहानाबाद के विधायक एवं राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुद्रिका प्रसाद यादव जी का आज पारस अस्पताल में इलाज़ के दौरान देहांत हो गया। उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था, वह कोमा में थे। पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। उनका निधन राज्य की बड़ी क्षति है। भिन्न विचाराधारा की राजनीति के बावजूद मैं उनका काफी सम्मान करता था। वह राजद में पुरानी समाजवादी विचारधारा के बचे गिने-चुने राजनीतिज्ञ में से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों तथा समर्थकों को इस भीषण पीड़ा को सहन करने का धैर्य प्रदान करें। मुद्रिका बाबू को आखिरी प्रणाम! श्रद्धांजलि!
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment