गरीबों का सेवा करना ही मेरा पहला धर्म:राष्ट्रदीप
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुँच गई है ।आज खरना के साथ 36 घंटे का उपवास से इस महापर्व की शुरुआत हो गई है ।इसको लेकर चारो तरफ चहल पहल का माहौल बना हुआ है ।छठ के गीत से चारो तरफ माहौल गुंजायमान हो गया है ।सभी लोग अपने अपने तरीके से इस महापर्व को मनाने में लगे हुए हैं।इसी कड़ी में आज लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने अपने पैतृक आवास नयागांव में अपने निजी कोष से छठ व्रती के बीच कलसुप नारियल एवं साड़ी का वितरण कार्यक्रम किया।इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गरीबों का सेवा करना ही मेरा पहला धर्म है।गरीब, दलित, शोषित व मजदूरों की सेवा के लिए ही राजनीति में आया हूँ। लोक आस्था के इस महा पर्व को सभी वर्गों के लोगों को मिल जुलकर मनाना चाहिए । इस प्रकार के सामाजिक कार्य सभी स्थानों पर होना चाहिए ताकि आर्थिक अभाव में कोई भी व्यक्ति यह पर्व मनाने से नही छुटे ।बताते चलें कि श्री सिंह इस तरह का आयोजन आठ वर्षों से करते आ रहे हैं।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment