सिकन्दरा विधायक ने उदयीमान सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

Team अपना जमुई:--

लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन मौके पर सिकंदरा के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने जमुई के त्रिपुरारि घाट पर उदयीमान सूर्य को दूध व जल अर्पित कर भगवान भाष्कर को नमन करते हुए क्षेत्र में शान्ति व अमन चैन की दुआ मागी। इससे पूर्व विधायक द्वारा सिकंदरा विधानसभा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने इस महापर्व को नेम निष्ठा के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने वाला भी पर्व बताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी