स्वस्थ तन व मन के लिए खेल जरूरी : विजयप्रकाश
Team अपना जमुई:-
शनिवार को बरहट प्रखंड क्षेत्र के पचेश्वरी खेल मैदान में स्व. दयमंती देवी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन पूर्व श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश ने किया। 16 ओवर के मैच में लक्ष्मीपुर के कप्तान विक्रम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाज अर्जुन ने 29 बॉल पर 44 व करण के 19 बॉल पर 38 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मटिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते 153 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मटिया टीम की ओर से सद्दाम ने 21 गेंद पर 40 रन तथा पिंटू ने 11 गेंद पर 28 रन बनाए। उत्कृष्ट खेल के लिए मटिया के खिलाड़ी सद्दाम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक प्रवीण व विपिन यादव ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। मुख्य संयोजक के रूप में प्रकाश कुमार मौजूद थे। इधर मैच का उद्घाटन करते हुए पूर्व श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि खेल से तन व मन स्वस्थ्य होता है और स्वास्थ ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ मानसिक दबाव झेलने की क्षमता बढ़ती है जो जीवन के कठिन समय में कारगर साबित होती है। पूर्व मंत्री ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पचेश्वरी खेल मैदान में स्व. दयमंती देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के दौरान कही। पूर्व मंत्री ने फीता काटकर व बैटिंग कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर श्रीकांत यादव, सीद्धार्थ, नीतीश, कुंदन, विकास तथा उमेश कुमार ने खेल को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Comments
Post a Comment