हेठ चकाई के अंसारी मुहल्ला में कांफ्रेंस जलसा में शामिल हुए युवा नायक



चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत हेठ चकाई के अंसारी मुहल्ला मे कांफ्रेंस जलसा का आयोजन होना है. लेकिन कुछ पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में मौजूदगी काफी पहले से निर्धारित है. इसलिए आयोजकों के आमंत्रण का सम्मान करते हुए एक दिन पहले इसमें युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी  शरीक हुए.इस जलसे में उन सबसे संवाद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि चकाई-सोनो के साथ-साथ समस्त जमुई जिले एवं अंग क्षेत्र में विकास और तरक्की की दास्तां लिखने की ही हमारी ख्वाहिश है. राजनीति से मेरा मौलिक सरोकार यही है, इसमें किसी धर्म, जाति, अगड़ा-पिछड़ा के भेदभाव की राजनीति न की है. न जिंदगी में ऐसी सियासत मुझे स्वीकार्य होगी. उसूल की राजनीति मुझे पसंद है, जिसके तहत गरीबों का उत्थान, इलाके का विकास, सड़क, बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल के समुचित इंतज़ाम और शान्ति कायम रखना ही मेरी राजनीति का आधार है. बिजली-पानी मिलेगी तो फायदा सभी समाज को होगा, सड़क, स्कूल, अस्पताल और बिजली में मेरे समय विकास हुआ तो लाभ हर जाति-बिरादरी को मिला. शासन-सत्ता से मनुहार कर, जरूरत होने पर लड़कर भी मैंने सभी समाज के लोगों को उनका हक-हकूक दिलवाया है. उन लोगों को जाति-धर्म के चश्मे से देखना मेरी फितरत नहीं. जो कायर होते हैं, जिन्हें अपने कर्म और परिश्रम पर भरोसा नहीं होता वही जाति-धर्म सम्प्रदाय की आड़ लेते हैं. हर बिरादरी की सुरक्षा, सम्मान की रक्षा और सभी को समृद्धि के पथ पर आगे ले जाना मेरा मौलिक कर्तव्य है, इसे हर पल, हर क्षण निभाता हूं.  उसी तरह आगे भी मैं सिर्फ शांति के साथ विकास के पथ पर आगे बढूंगा, आप सब दिलोजान से साथ देंगे तो यह राह और आसान एवं सहज होगी.इस मौके पर मोउद्दीन अंसारी जी,सलीम अंसारी जी,रायुफ अंसारी जी,लालू अंसारी जी,सहित जिला परिषद सदस्य रामलखन मुर्मू के अलावे बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी