महामहिम राज्यपाल के मार्गदर्शन में बिहार कामयाबियों के नए आसमान छूएगा:सुमित
देश के काबिल राजनेता सतपाल मलिक जी को बिहार के नये महामहिम राज्यपाल बनने पर बधाई देते हुए विकासपुरुष माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि उनके मार्गदर्शन में हमारा बिहार कामयाबियों के नए आसमान को छुए सके, यही हमारी कामना है. हमें उनसे सिर्फ एक गुजारिश है कि वह बिहार के नए कुलाधिपति के रूप में हमारे राज्य की उच्च शिक्षा की दशा में गुणात्मक परिवर्तन लाएं, जिससे हमारी भावी पीढ़ी को अपने प्रदेश में ही उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण अवसर मिल सके. उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर के लिए परदेशी बनने को मजबूर न होना पड़े. एक वक्त था जब पूरी दुनिया को ज्ञान की रौशनी बिहार ने दिया था. चाहे नालंदा विश्वविद्यालय हो या, अंग प्रदेश का विक्रमशिला विश्वविद्यालय इन दोनों ने समस्त संसार को विद्या, विवेक, ज्ञान से साक्षात्कार करवाया. वही बिहार शैक्षणिक पुनर्जागरण की बाट जोह रहा है. माननीय सतपाल जी उस पुनर्जागरण के महानायक बनें, अगर वह ऐसा कर सके तो हम, हमारा बिहार और सभी बिहारी सदा उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे.
--अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
--अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment