माँ कालिका के दर्शन को मंदिर का पट खुला
जमुई के प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर में भव्य वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम के बाद भक्तिमय वातावरण में देर रात मां कालिका के दर्शन को लेकर मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया। कोलकाता से आए वेदाचार्य शिवप्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ आज से शुुरू हो गया।मंदिर के व्यवस्थापक अशोक सिंह ने बताया कि रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। पत्नेर्श्वर चौक से लेकर मंदिर तक की दो किमी रास्ते में जगह-जगह भव्य द्वार बनाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर को आधुनिक रोशनी से सजाया गया है। हर दिन रोशनी में मंदिर का रंग बदल जाएगा, इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है। मां कालिका मंदिर में दर्शन को लेकर दीपावली के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जमुई के अलावा लखीसराय, मुंगेर जिले के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
जय माँ काली
ReplyDelete