युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर दिया जाएगा बल: राष्ट्रदीप
सोमवार को लोजपा प्रधान कार्यालय में युवा लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांसद चिराग पासवान द्वारा उठाए गए युवा आयोग के गठन की मांग की सराहना की गई। साथ ही इसी माह में 10 प्रखंडों में पार्टी की बैठक कर संगठन को मजबूत कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की चर्चा हुई। राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि संगठन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष जोर दिए जाने की जरूरत है। मौके पर प्रदेश सचिव शैलेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, गौतम पासवान, चंद्रशेखर पंडित, निर्भय सिंह, दीपक कुमार सिंह, जावेद अहमद, गुंजन तिवारी, कमल किशोर चौधरी, बबलू सिंह, इंद्रदेव कुमार सहित दर्जनों युवा लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments
Post a Comment