जनता की आवाज़ इसबार भी भाजपा सरकार-बिकास

भारतीय जनता पार्टी गिधौर मंडल कार्यसमिति की बैठक पंचमन्दिर के प्रांगण में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह एवं प्रभारी गिधौर व जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर सिन्हा,शामिल होकर भाजपा के संस्थापक पं दीनदयाल उपाधयाय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं बंदे-मातरम की गायन कर बैठक की विधिवत उद्घाटन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता व संचालन अध्यक्ष श्री आनंदिता शर्मा ने किया !


उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि आज की बैठक काफी अहम है,आगामी 14 अक्टूबर को हिंदुस्तान के प्रधान सेवक मा नरेंद्र भाई मोदी जी बिहार के मोकामा स्थित चुहरमल द्वार के पास पहुचकर कई योजनाओ जैसे छःलेन वाली गंगा पार पुल, मोकामा बख्तियारपुर फोर लेन सड़क,31 एन एच को फोर लेन सहित अन्य का शिलान्यास कर बिहार की जनता को बेहतरीन तोहफा दिया,जिसमे बिहार के कोने कोने से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर जनता को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधन का गवाह बनने का सौभाग्य मिला !श्री सिंह ने आगे कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा एक एक पंचायत ने गोद लिया है जिसके सभी बूथों पर बुथ कमिटी के साथ पार्टी के सदस्य बनने जा जिम्मेवारी मिली है जिसे जल्द पूरा करना है ! श्री बिकास ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार ने देश के 125 करोड़ जनता के लिए हर घर हो रौशन कार्यक्रम के तहत 2018 तक कोई भी घर नही छूटेगा जहाँ मुफ्त में बिजली कनेकशन नही पहुचेगा, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सरकार हर दिन 1 लाख घरों में मीटर लगाकर कनेक्शन देने का कार्य कर रही है !बिहार के ढाई करोड़ महिलाओ के बीच मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है जिसमे से 2 करोड़ घरों में महिलाओ को धुआं से मुक्ति मिल चुकी है वाकई 18 तक पूरा कर लिया जाएगा ! बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए हिंदुस्तान में 6 करोड़ से अधिक युवाओ को मुद्रा ऋण के तहत स्वाबलंबी बनाया जा चुका है ! प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर सिन्हा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तेज़ गति से गरीबी मिटाने के लिए एक लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है और सफलता भी मिल रहा है,प्रखंड प्रमुख व उपाध्यक्ष श्री शम्भू केसरी ने कहा कि मोदी जी ने एक नारा गरीबी भारत छोड़ो का दिए है और 2022 तक हिंदुस्तान विश्व गुरु के रूप में अपनी पहचान बनाएगी !
भाजपा अध्यक्ष आनंदिता शर्मा ने कहा कि आज आप सबों के सहयोग से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बन गयी है !महामंत्री श्री कल्याण सिंह जी ने कहा कि कार्यसमिति के माध्यम से बुथ स्तर तक सारी योजनाओ की जानकारी जनता तक पहुचाने का फोरम है ! वरिष्ठ नेता श्री कुणाल सिंह ने कहा है आज की बैठक से पूरे पंचायत में जनता के बीच नरेंद्र भी मोदी जी द्वारा योजना को लगातार प्रचारित करने का सौभाग्य मिला !कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ में अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री सोनेलाल पासवान, महामंत्री रंजीत केसरी, हिमांशु सिंह,पप्पू यादव,संजय सिंह, धीरेंद्र पाण्डेय,कृष्णदेव रजक,अनिल रावत,अमित कुमार,बालेश्वर रावत,बबन मांझी,सुफल मांझी,शंकर यादव,रमाकांत सिंह,प्रसादी मांझी सहित अन्य कार्यकर्ता गण बैठक में शामिल होकर अपना अपना विचार रखे !

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी