सूरज पर टिप्पणी करने से जुगनू की रोशनी बढ नहीं जाती

युवा नेता सह पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह रावत ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि
आजकल सोशल मीडिया पर ही नेता बनने का फैशन चल पड़ा हैं और इस होड़ में अपने आप को आगे दिखाने के चक्कर में कई लोग बेसिर पैर का पोस्ट करते रहते हैं। इसी क्रम में आज एक पोस्ट पर नजर पड़ी-अपने ही पोस्ट पर जब एक महाशय जवाब नहीं दे पाये तो उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह को बेवजह अपने डिबेट में ले आये ।शायद उन्हें पता नहीं कि नरेंद्र सिंह क्या है इस जिले के लोगों के लिए उनका क्या योगदान है? ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूँ कि जिस जिले पर हम लोग नाज करते हैं इसे जिला का दर्जा श्री नरेंद्र सिंह ही ने 21फरवरी 1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा दिलवाये।इसके साथ ही प्रधान डाक घर जिला अस्पताल बनवा कर आम लोगों का जीवन आसान कियें ।जमुई जिले के सुदूरवर्ती जगहों पर टेलीफोन एक्सचेंज एवं WLL का जाल बिछा कर ग्रामीण जिंदगी को और आसान बनाये ।जमुई जिले के किसानों व पशुपालकों के आमदनी बढ़ाने हेतु जमुई डेयरी की साथापना, ITI college की स्थापना,श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम का निर्माण, सदर अस्पताल जमुई में 300 बेड की सुविधा सहित चारों तरफ से नदियों से घिरे इस जिले को दर्जनों पुल पुलियो का तोहफा दिए।ऐसे सैकड़ों कार्य और हैं जिसे इन्होंने पुरा कर जिले को नई ऊँचाई पर पहुँचाने का काम किए। इसलिए वैसे लोग जो श्री नरेंद्र सिंह पर टिप्पणी करते हैं वो पहले खुद का आकलन करे। जुगनू को चाहिए कि वो अपना प्रकाश बढाये।सूरज पर टिप्पणी करने से जुगनू की रोशनी बढ नहीं जाएगी।

--अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।


Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी