हरदीमोह में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

गुरुवार को खैरा प्रखंड के हरदीमोह गाँव के विद्यालय परिसर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान चिकित्सा शिविर का समापन यज्ञ में पूर्णाहुतियों के साथ किया गया तथा स्वस्थ भारत मिशन के तहत रोज योग करने का संकल्प लिया गया। जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी ने योग साधकों को पांच दिवसीय शिविर में सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया तथा रोगानुसार योगासन की जानकारी दी। इस पांच दिवसीय शिविर के दौरान गाँव के कई स्थानों पर संध्या आरोग्य सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी ने आस-पास उपलब्ध दिव्य गुणकारी जड़ी बूटियों के बारे में, घरेलू उपचार व एक्यूप्रेशर चिकित्सा के बारे में आम ग्रामीणों को जानकारी दी ।। इसके बाद यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ जड़ी-बूंटियों की आहुतियां दिलवाई गई।



अंतिम दिन शिविर के आयोजक प्रमोद मंडल जी ने अंशुमन योगी जी को 5 दिन समय देने के लिए धन्यवाद दिया ।। इस अवसर पर उपेंद्र मंडल, ओंकार मंडल, शम्भू शर्मा, लखन मंडल, भोला मंडल आदि उपस्थित थे। .

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी