जमुई की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक
दिल्ली के तुगलकाबाद में आयोजित 61वीं करनी सिंगल शूटिंग रेंज निशानेबाजी के डबल ट्रैप प्रतियोगिता में एक बार फिर गिद्धौर की बेटी श्रेयसी ने गोल्ड मेडल जीतकर निशानेबाजी के क्षेत्र में परचम लहराया है। उसकी इस सफलता से जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बताते चलें कि विगत 03 नवम्बर को भी श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित कामनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। यूं तो श्रेयसी ने निशानेबाजी के कई सिंगल, डबल ट्रैप प्रतियोगिताओं में रजत व कांस्य पदक जीतकर बिहार की मिट्टी का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित डबल ट्रैप सिंगल महिला शॉटगन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर श्रेयसी सिंह की मां पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी, जमुई के पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह,चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, चाचा कुमार त्रिपुरारी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, भाई राष्ट्रदीप सिंह, चंदन सिंह, डॉ. नीलेन्दु दत्त मिश्रा, डॉ. शशिशेखर प्रसाद, अभय कुमार सिंह, बिहार पंचायत नगर पंचायत शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह, गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रविदास सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने श्रेयसी सिंह के इस निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्राप्त उपलब्धि पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी है। वहीं श्रेयसी की इस कामयाबी पर उनकी मां व बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने बताया कि श्रेयसी ने निशानेबाजी के क्षेत्र में महिला खिलाडि़यों का मान बढ़ाया है। यूं तो श्रेयसी ने निशानेबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीता है।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment