झाझा में गौरव के नेतृत्व में निकाली गई रैली

शनिवार को झाझा में युवा नेता गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सैंकड़ों बाइकसवार लोगों ने सड़क यातायात सुरक्षा सह आपसी सौहार्दपूर्ण सामाजिक जागरूकता रैली निकाला।इस दौरान झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बाइक सवार लोगों द्वारा चालकों को जागरूक करने का अभियान छेड़ा गया।


शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर  मोटर साइकिल चालकों को रोककर हेलमेट लगाने व अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए बाइकसवार युवकों द्वारा जागरूक करते देखे गये। शहर के सोहजना चौक, पुरानी बाजार, सहित अन्य चौक-चौराहों पर  पूरी सक्रियता से अपने अभियान में जुटे रहे।युवा नेता गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जागरूक करने का प्रयास होगा। हमसभी चालकों को यह समझाऐंगे कि वाहन चलाते समय नशे का इस्तेमाल न करें और न ही मोबाइल पर बातें करें। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात रखने, हेलमेट धारण करने व ट्रैफिक सिग्नलों को पूरी सतर्कता से पालन करें।  इस दौरान बैनर, पोस्टर भी लगाया जाएगा व लोगों को हैंडबिल उपलब्ध कराकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगभग सैंकड़ों लोग को लगाये गये हैं जो विभिन्न चौक-चौराहों पर अपनी भूमिका का निर्वाहण करेंगे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी