महासभा की बैठक में दिया एकता का संदेश
गुरुवार को बरहट प्रखंड में स्थित क्षत्रिय महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एकता और अखंडता पर बल दिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा कि महासभा की मजबूती और सामाजिक स्तर को और मजबूत करने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता काम करें।उन्होंने कहा कि सभी को अपने हकों के लिए एकजुट होना चाहिए। आपसी मतभेद भुलाकर सभी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। इधर क्षत्रिय महासभा के विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी तन, मन, धन से महासभा की मजबूती के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का शोषण और उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकारिणी का विस्तार करने के साथ ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। जिससे संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। इस मौके पर अन्य बिंदुओं के साथ ही संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान आकाश सिंह,हर्ष सिंह,विरविजय विकास सिंह,संजीत सिंह, सौरव सिंह, सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय महासभा के लोग मौजूद रहे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment