बरनार जलाशय योजना का काम शीघ्र होगा शुरू:सुमित
नक्सल प्रभावित लालीलेवार गांव में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विकास की राजनीति में विश्वास रखता हूं। जात-पात की राजनीति करने वाले लोगों का ध्यान कभी विकास की ओर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बरनार जलाशय योजना का काम शीघ्र शुरू होगा। इसकी तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस योजना का श्रेय दूसरे भी लेने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि चरकापत्थर इलाके के विकास को ले सदैव संजीदा रहे हैं। यहां अस्पताल खुलवाया लेकिन फिलहाल वह बंद हो गया। बीड़ी मजदूरों की लड़ाई लड़ी और उसे 40 रुपये से 70 रुपये करवाया। लालीलेवार की जनता से कहा कि आप जब बुलाएंगे वे आएंगे। उन्होंने कहा कि जमुई व सोनो थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में बीते दिनों धर्म के नाम पर अशांति फैलाने की घटना को उन्होंने समाज को बांटने वाली साजिश बताया। कहा ऐसे लोगों के मंसूबे को सफल नहीं होने दें। इस मौके पर उन्होंने आदिवासी बाहुल्य गांव जोसेफ जोरा में मनरेगा के तहत पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सुंदरलाल सिंह, पंचानन सिंह, भूना यादव, पूर्व सरपंच रोहित यादव, नबी हुसैन अंसारी, जमादार सिंह, गुरुदयाल यादव, चंद्रशेखर सिंह, मानो यादव, दयाल यादव, रंजीत यादव, मनोज यादव, गोपी यादव, प्यारे ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन राजेंद्र दास ने किया।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment