जमुईवासियों को अपनी बेटी पर नाज है:सुमित
युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कामनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में जमुई गिद्धौर की बेटी श्रेयसी सिंह जी ने फिर देश का परचम लहराया। इससे समस्त जमुई जिला, अंग क्षेत्र, बिहार और देश गौरवान्वित हुआ। जमुई जिलावासियों को अपनी इस बेटी पर नाज है। राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्घा में श्रेयसी ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अर्थात रजत पदक हासिल किया। श्रेयसी ने अपने जिले, क्षेत्र, राज्य और राष्ट्र के साथ-साथ आधी आबादी को बड़ा सम्मान दिलाया। उन्होंने अपने बेहतरीन क्रीड़ा कौशल और खेल प्रतिभा से एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि बेटियां अब सबसे आगे हैं। पहले कहा जाता था कि बेटियां किसी से कम नहीं। लेकिन अब श्रेयसी जैसी बेटियों ने बता दिया है कि किसी से कम नहीं वाला जमाना बीत गया। बल्कि, अब बेटियां ही सफलता का मानक बन रही हैं। मैं भी दो बेटियों का पिता हूं, मुझे पता है कि समाज के काफी बदलने के बाद भी पुत्रियों के प्रति नजरिया काफी पुरातन है। ऐसे में कोई बेटी अपनी जद्दोजहद, जिजीविषा, कुछ अलग कर दिखाने की जिद से कामयाबियों को अपना कदम चूमने के लिए विवश कर देती है तो इससे बड़ी प्रेरणादायी मिसाल और क्या होगी! श्रेयसी आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप इसी तरह सफलताओं का नया-नया मुकाम और कीर्तिमान बनाते रहें! हृदय से ढेरों बधाई!
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment