प्रिंस बने क्षत्रिय महासभा के प्रखंड अध्य्क्ष




अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बरहट प्रखण्ड के मलयपुर हाई स्कूल में सोमवार को बरहट प्रखंड ईकाई का विस्तार किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष सत्यम सिंह चौहान ने सभी युवाओं से संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा पीढ़ी ही देश का आने वाला कल है। इस मौके पर उन्होंने क्षत्रिय महासभा के बरहट ईकाई का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से बरहट प्रखंड के अध्यक्ष पद पर प्रिंस सिंह ,संयोजक के पद पर रूपेश सिंह, सचिव के पद पर शिवजीत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष के पद पर मनमोहन सिंह ,कोषाध्यक्ष के पद पर दीपू दीपनारायण सिंह ,व मीडिया प्रभारी  के पद पर अनमोल सिंह का चयन किया गया।मौके पर बरहट प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए मैं संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार हूंं। उन्होंने कहा जिस विश्वास के साथ मुझे अाप ने चुना है मैं अाप लोगों का सिर कभी नीचा नहीं होने दूंगा।हम सभी गरीबों और क्षत्रिय समाज के मान व सम्मान की लड़ाई को संसद तक लड़ेंगे।इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सत्यम सिंह चौहान, जिला संयोजक संजीत सिंह, जिलासचिव आकाश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विरविजय विकास सिंह ,हर्ष सिंह, चिक्कू सिंह, कुमोद सिंह, गुलाव सिंह,ज्वाला सिंह, निर्भय सिंह गुलशन सिंह, सन्नी सिंह,दयानंद सिंह,गौरव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी