पद्मावती का विरोध:जमुई में भंसाली का फूंका पुतला
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा पद्मावती फिल्म के विरोध में शनिवार को शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस स्टेडियम से शुरू होकर महिसौड़ी चौक पर पहुंचा जहां फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। संघ के सदस्य फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। अध्यक्ष छोटू सिंह एवं राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सौरभ सिंह तोमर ने बताया कि इतिहासकारों द्वारा हमेशा से हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष आकाश सिंह, कोषाध्यक्ष वीर विजयविजय बिकास सिंह, प्रवक्ता रॉकी सिंह ने बताया कि एक दिसम्बर को भारत बंद करने का आह्वान किया गया है। इधर, जुलूस में प्रेम सिंह,विक्रम सिंह, अमित सिंह, संदीप सिंह, संतोष राणा, रंजन सिंह, शैलेश कुमार, दुगदुग सिंह, प्रिंस सिंह,दीपू दीपनारायण सिंह,रूपेश सिंह,अतुल सिंह, राजेश सिंह के अलावे सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।





Comments
Post a Comment