सीएम नीतीश ने जमुई में किया 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री



नीतीश आज अपनी दूसरी चरण की समीक्षा यात्रा की शुरूआत में जमुई पहुंचे हैं। वहां उन्होंने पांच सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि जिले की परेशानी को खत्म करना है।...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण आज जमुई से शुरू किया। इसके लिए आज वो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव पहुंचे हैं जहां वो जनसभा को संबोधित किय ।साथ ही सीएम गांव का भी भ्रमण किया जिसके लिए गांव के बच्चों में उत्साह चरम पर है।
दोपहर बारह बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के कालागांव पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सीएम वार्ड एक के लिए रवाना हुए, जहां गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया और सीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाए गए।वार्ड नंबर एक का भ्रमण करने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए बने सभास्थल पहुंचे, जहां बड़ा-सा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मंच पर डीजीपी पीके ठाकुर और मुख्य सचिव भी मौजूद हैं। कल जत्था के बच्चों ने दहेज विरोधी गीत प्रस्तुत किया।
मंच से नीतीश ने जमुई के विकास योजनाओं से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया और उसके बाद जिले के  विकास के लिए पांच सौ करोड़ की योजनाओं का रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। उसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया।

सीएम के संबोधन की मुख्य बातें....

-जो घर मे दहेज ले उसका बहिष्कार करे

- बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलाएंगे

-21 जनवरी को फिर मानव श्रृखंला बनेगी, लोग भी संकल्प ले

-जिस घर में दहेज ले उसके घर की शादी मे भाग न ले

- बाल विवाह से स्वास्थ पर प्रभाव पडता है

-बाल विवाह और दहेज के खिलाफ निरंतर अभियान चलाएंगे।

-विकास मे ढिलाई नही बरती जा रही है

-सात निश्चय के तहत हर घर में शुद्ध जल मिलेगा

-2018 के दिसम्बर तक हर घर जल पहुंच जाएगा

-किसी भी इलाके से पटना छह घंटे मे

-हर गली टोले को पक्की सडक से जोडा जाएगा

-समाज सुधार के बगैर विकास का कोई मायने नही

-लोक संवाद मे आकर बातचीत करें

-12,5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर रह जाते थे, आज महज एक प्रतिशत बचा है

- हरएक गांव में बारहवी तक पढाई की व्यवस्था होगी

-बारहवी के बाद उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

-कुशल युवा कार्यक्रम

हर जिले में पालिटेक्निक, आईटीआई, मेडिकल कालेज, एएनएम कालेज का निर्माण

-जमुई सदर प्रखंड के अमरथ गांव में इजीनियरिंग कालेज बनेगा

-महिला कालेज की मांग, प्रस्ताव बढ रहा है

-जमुई मे हर घर मे अप्रैल 2018 तक मिल जाएगा बिजली

- बिहार में 19 प्रतिशत नमी तक धान की खरीदारी हो रही है

-शराबबंदी को लेकर आपलोग भी आगे आएं।

- बिजली के हर खंभे पर शराब बेचने वालों की सूचना देने के लिए फोन नम्बर लिखा रहेगा

-पिछली बार मानव श्रृखंला मे चाल करोड लोगो ने भाग लिया।

-इस बार उससे भी ज्यादा लोग भाग लेंगे।

-हाथ उठाकर शपथ दिलाया।

- नए साल की शुभकामनाओं के साथ सीएम का संबोधन समाप्त

जानिए पूरा कार्यक्रम....

तिथि- 28 दिसंबर

 

 1. समय : 11.30 बजे, ग्राम- काला, प्रखंड-लक्ष्मीपुर, जिला जमुई, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास व आम सभा

2. समय : दो बजे, ग्राम- जानकीनगर, प्रखंड- सदर, जिला-मुंगेर , कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, आम सभा

 

तिथि - 29 दिसंबर

1. समय : 11 बजे, ग्राम-अगत (घीरा पंचायत), प्रखंड-हलसी, जिला लखीसराय, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, आम सभा

2. समय : 1.30 बजे, ग्राम-फरपर, प्रखंड अरियारी, जिला-शेखपुरा, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, आम सभा

3. समय : पांच बजे, राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कॉनवेंशन सेंटर, राजगीर,कार्यक्रम- समीक्षा बैठक(नालंदा जिला)

 

तिथि- 30 दिसंबर

1. समय : 11.00 बजे, ग्राम - पौरा, प्रखंड सदर, जिला-नवादा, कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, आम सभा

2. समय : 1.30 बजे, ग्राम- चमेरा, प्रखंड-एकंगरसराय, जिला-नालंदा,कार्यक्रम- गांव का भ्रमण, विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, आम सभा.

 

तिथि- 31 दिसंबर

1. समय : 11 बजे, स्थान- जिला परिषद मुंगेर, कार्यक्रम- समीक्षा बैठक,(जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया)

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

 

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी