अबीर गुलाल लगाकर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की बम्पर जीत पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में मलयपुर वस्ती नीम तर हनुमान जी के मंदिर में लड्डू चढ़ा कर बांटा गया इसके पूर्व पटाखे फोड़ कर बरहट मण्डल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए अबीर व गुलाल लगाया ।मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने कहा कि कि ये विकास की जीत है व राष्ट्र की जीत है ।लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी के जय कार के नारे लगाते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी ।कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया सिंह, पूर्व पंचायत समिति के सदस्य दिलीप सिंह, दीपक सिन्हा, प्रदीप वर्णबाल, वच्चु राम, मनोज ठाकुर, संजय बर्णवाल, पंकज रावत, मीन पांडेय, रामेश्वर राम, महेश ठाकुर, जैनू मंडल, अशोक मंडल, अनील पांडेय सहित तमाम ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास ब्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी