चुनावी विजय सत्ता के लिए नही सतत सेवा के लिए होती है:सुमित
🔷👉युवा हृदय सम्राट माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बार-बार पक्ष में जनादेश हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती होती है. गुजरात में यही उपलब्धि बीजेपी के खाते में दर्ज हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत नसीब हुई. इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं! लेकिन चुनावोपरांत सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है भेदभाव मुक्त विकासपरक सुंदर शासन व्यवस्था प्रदान करना. इसको लक्ष्य मानकर शीघ्रता के साथ-साथ निष्ठापूर्वक प्रयत्न शुरू कर देना चाहिए. चुनावी विजय सत्ता के लिए नहीं सतत सेवा के लिए होती है. मेरी तो ऐसी समझ है, यही हमारी राजनीति की पथ-प्रदर्शक है. एक बार फिर विजयी बीजेपी को बधाई!
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment