चुनावी विजय सत्ता के लिए नही सतत सेवा के लिए होती है:सुमित

🔷👉युवा हृदय सम्राट माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बार-बार पक्ष में जनादेश हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती होती है. गुजरात में यही उपलब्धि बीजेपी के खाते में दर्ज हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत नसीब हुई. इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं! लेकिन चुनावोपरांत सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है भेदभाव मुक्त विकासपरक  सुंदर शासन व्यवस्था प्रदान करना. इसको लक्ष्य मानकर शीघ्रता के साथ-साथ निष्ठापूर्वक प्रयत्न शुरू कर देना चाहिए. चुनावी विजय सत्ता के लिए नहीं सतत सेवा के लिए होती है. मेरी तो ऐसी समझ है, यही हमारी राजनीति की पथ-प्रदर्शक है. एक बार फिर विजयी बीजेपी को बधाई!

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी