सुरेश मांझी के परिवार को न्याय दिलाकर रहूँगा:गोल्डन

सिकंदरा प्रखण्ड के रान्हन गांव के सुरेश मांझी हत्या कांड को लेकर गोल्डन अम्बेडकर संयोजक बहुजन दलित मोर्चा के नेतृत्व में महादलित के एक टीम रान्हन गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और घटना की पूरी जानकारी लिया।मौके पर श्री गोल्डन अम्बेडकर ने बताया कि दिनांक 20/12/2017 को उसी गांव के दबंग विजय यादव और संजय साव द्वारा धान की पूंज नहीं लगाने पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई ।लेकिन  आज तक प्रशासन द्वारा दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।पीड़ित परिवार को उक्त लोगों द्वारा रात में  घर आकर धमकी दिया जा रहा है कि जल्दी मुकदमा  उठाओ वरना तम्हारे पति की तरह सपरिवार को उसी तरह पीटकर हत्या कर देंगे ।
मौके पर से गोल्डन अम्बेडकर  ने जमुई S.P तथा सिकंदरा थाना  अध्यक्ष से बात कर दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही । साथ ही सिकंदरा C.O. से बात कर पीड़ित परिवार को तीन माह तक जीवन यापन करने के लिए एक एक क्लिंटल चावल और गेहूँ चावल की व्यवस्था किया ।
साथ ही बताया कि बेसहारा सुरेश मांझी को दो पत्नी औलाद में पाँच बेटा तीन बेटी  छोड़ कर दुनिया से चले गए । अगर  इस परिवार को हक और अधिकार के साथ तीन दिन के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करता है तो मजबुरन होकर ब्यापक धरना प्रदर्शन करना पडेगा ।और इस परिवार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे ।महादलित टीम में सहयोगी साथी सचिन कुमार दास प्रखण्ड  अध्यक्ष  भाजपा  यूवा मोर्चा जमुई, अनिल दास सरपंच जीत झिंगोई पंचायत, कालेश्वर मांझी सरपंच भीमाईन, रविंद्र कुमार  और दिलीप दास आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी