संत रविदास के नाम पर हो बाबतपुर(वाराणसी) एयरपोर्ट: उपेंद्र
जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र रविदास ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर संत रविदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने का सरकार से अनुरोध किया है। इस इलाके में श्री गुरु रविदास नामलेवा संगत को देखते हुए इस पर अतिशीघ्र सरकार निर्णय ले।ताकि यहाँ आने जाने वाले सभी संत जी के अनुयायी सहित आमजन अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।साथ ही श्री दास ने बताया कि गुरू रविदास जी का जन्म काशी में चर्मकार (चमार) कुल में हुआ था।रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था। जूते बनाने का काम उनका पैतृक व्यवसाय था और उन्होंने इसे सहर्ष अपनाया। वे अपना काम पूरी लगन तथा परिश्रम से करते थे और समय से काम को पूरा करने पर बहुत ध्यान देते थे।उनकी समयानुपालन की प्रवृति तथा मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। इसलिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र होने के नाते मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूँ कि जल्द से जल्द इस विषय पर निर्णय लेते हुए संत रविदास जी के नाम से बाबतपुर (वाराणसी) एयरपोर्ट की मंजूरी दी जाय।
Comments
Post a Comment