लड्डू बाँटकर और तिलक लगाकर विनय पांडेय के नेतृत्व में मना अटल जी का जन्मदिन

भारत रत्न से सम्मानित  लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटलबिहारी वाजपेयीजी की जन्म दिन के अवसर पर बरहट मण्डल भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पांड़ो पंचायत के बुथ संख्या 178व179 बरियारपुर पंचायत के बुथ संख्या 153,154,155,मलयपुर पंचायत के बुथ संख्या 157,158,व161पर माननीय अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर तिलक लगा कर व लड्डू बांट कर उनके दीर्घायु की कामना की ।कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया सिंह, पांड़ो शक्ति केन्द्र के प्रभारी अरूण कुशबाहा, मलयपुर शक्ति केन्द्र के प्रभारी राजेश भारती, बरियारपुर शक्ति केन्द्र के प्रभारी विनय कुमार पांडेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजय शौरभ, पंचायती राज प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष शरीफ पंडित, जमूई विधानसभा विस्तारक राधेश्याम शर्मा जी, दुलारी देवी, संतोष मांझी, कृष्ण रविदास, विकास कुमार रविदास सहित तमाम ग्रामीणों व  कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की ।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी