जमुई में धूमधाम से मनेगी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती:उपेंद्र
*🔷👉रविदास ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सह जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र रविदास ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आगामी 31 जनवरी को संत सिरोमणि गुरु रविदास की 640 वी जयंती जमुई में धूम धाम से मनाया जाएगा। जयंती समारोह में पुरे जिले के विभिन्न प्रखंडो से लोग भाग लेने आएंगे। साथ ही बताया कि संत रविदास के विचार आज के समय में प्रतिशत प्रासंगिक है . आज से 640वर्ष पहले समाज की व्यवस्था जो असमानता एवं भेदभाव पूर्ण थी उस समय संत रविदास ने अपना अनमोल विचार देकर समाज में समानता स्थापित करने का काम किया उनका कहना था की “ऐसा चाहू राज जहाँ सवन को मिले छोट-बड सब सम दिखे, रहे रविदस प्रसन्न ”।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment