सादगी,ईमानदारी, अहंकार-मद विहीन राजनीति के मिशाल थे कर्पूरी जी:सुमित
🔷👉युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने कहा है कि आज बिहार के आदर्श मुख्यमंत्री महान कर्मयोगी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! श्रद्धासुमन समर्पित करता हूं। मेरा कर्पूरी जी से यही वास्ता है कि बचपन से उनके आदर्शों के बारे में सुनते हुए किशोर से युवावस्था की दहलीज पर कदम रखा। दादाजी श्रीकृष्ण कर्पूरी जी के अनन्य साथी एवं उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी हुआ करते थे। उनके साथ कई प्रसंग अतुलनीय हैं। एक बार मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के किसी मुद्दे पर दादाजी अड़ गए थे, उस समय वह सिंचाई मंत्री थे। मंत्रिमंडल में शायद वह पारित नहीं हुआ। दादाजी इसको लेकर चुपचाप इस्तीफा जननायक कर्पूरी जी को भिजवा दिए थे। शायद ही कोई मुख्यमंत्री अपने मंत्री के लोक महत्व की मांग पर ऐसे रवैये को सहजता से स्वीकार करेगा। लेकिन कर्पूरी जी खुद दादाजी के पास आए, उनसे पूरे मसले पर बात की। विस्तार से दादाजी ने उन्हें बताया कि कैसे यह किसानों के हित में है? फिर कर्पूरी जी ने तमाम अवरोधों को दूर कर उस योजना को कार्यान्वित करवाया। कर्पूरी जी सादगी, ईमानदारी, अहंकार-मद विहीन राजनीति की मिसाल थे। मेरे परिवार में उन्हें राजनीतिक आदर्श के तौर पर माना जाता है।
_अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
_अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

Comments
Post a Comment