खिलाड़ियों को कभी उदास नही होने दूँगा:सुमित

👉खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन और खेल के माहौल को बढ़ावा देने की मेरी निरंतर कोशिश रहती है। जो भी साथी खेल भावना की महत्ता को समझते खेल आयोजनों के प्रति तत्पर रहते हैं, मैं हरसंभव सहायता करता हूं। बाबा साहेब के नाम पर स्थापित अम्बेडकर समिति ऐसी कोशिश करती है, इसलिए मेरी सद्भावना, शुभकामना और सहयोग उनके प्रति रहता है। उक्त बातें युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने रविवार को अम्बेडकर समिति के तत्वावधान में खैरा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गांव में दोस्ताना क्रिकेट टूर्नामेंट में  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल होने के उपरांत अपने संबोधन में कही।फाइनल मुकाबला खैरा और घनबेरिया की क्रिकेट टीमों के बीच  हुआ। जिसमें घनबेरिया टीम का पलड़ा भारी रहा। टूर्नामेंट का विजेता कप तो घनबेरिया की टीम को मिला, लेकिन दोनों टीमों ने अपने प्रशंसनीय प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। मौके पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि मेरी समझ है कि जीत-हार किसी का हो, खेल अवश्य होना चाहिए। तभी तो जूझने का माद्दा विकसित होगा, जूझना, विपरीत परिस्थितियों से उबरना, हारते-हारते जीतना सीखेंगे। आज खेल में भारत की हिस्सेदारी काफी कम है, उसमें भी भारत में हमारा बिहार काफी पीछे है। अभी देखिए नवादा का नवयुवक ईशान किशन क्रिकेट की दुनिया में नाम कर रहा है। कल ही आईपीएल में उस युवा के लिए 6 करोड़ बीस लाख रुपये की बोली लगी। यह बड़ी बात है, बिहार में क्रिकेट होता तो और कितने युवाओं को यह मौका मिलता! इसलिए खेल होना आवश्यक है, फिर तो सफलताएं हमारे किशोर-युवाओं की कदम चूमेगी।इसके उपरांत युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने विजेता-उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया साथ ही उन्हें यशस्वी खेल जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वर्णवाल समिति व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष देवानंद मोदी जी, आयोजन समिति के सदस्य अशोक रविदास जी, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी जी, इंद्रदेव तांती जी, गोल्डन अम्बेडकर जी, अरुण रविदास जी, संदीप दास जी, छोटेलाल पासवान जी, जितेंद्र राम जी, पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी, गौरव सिंह राठौर जी,सहित बड़ी तादाद में खिलाड़ी, खेलप्रेमी सुधी जन मौजूद थे।

-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।



Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी