लोजपा कार्यालय में मनी जननायक की जयंती


बुधवार को जिला लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय जमुई में जननायक कर्पूरी ठाकुर की  जयंती  मनायी गई। लोजपा प्रदेश युवा महासचिव चंदन सिंह ने कहा कि जननायक ने बिहार के कमजोर, दबे कुचले लोगों के सामाजिक, आर्थिक दिशा बदलने में अहम भूमिका निभायी। वे स्वतंत्रता सेनानी भी थे। शोषितों के पुरोधा व सादगी के प्रतीक थे। जयंती के अवसर पर जननायक के तैल चित्र पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सतीश धानुक,मोतिउल्लाह, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी