खेल-कूद में भागीदारी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है:सुमित

जमुई से अभिषेक कुमार सिंह की रिपोर्ट:-




🔷👉सोनो प्रखंड अंतर्गत टिहिया में बाबू वीर कुंवर सपोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी को पुरस्कार वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था. युवा साथियों का खेल देखने और उन्हें प्रोत्साहित करने युवा नायक मैच के शुरूआती लम्हों में ही पंहुच गए.सोनो और मलयपुर की टीम के बीच मैच था. इसमें सोनो को जीत मिली. मौके पर संबोधित करते हुए युवा नायक ने कहा कि  मेरी नजर में दोनों ही टीम विजयी रही. दोनों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया. स्वस्थ प्रतिस्पर्घा दिखी. कटुता और क्लेश रहित संघर्ष सुखद अनुभूति देती है. इससे एक स्वथ्य समृद्ध मानव समाज का निर्माण हो पाता है.युवा साथियों का खेल-कूद में भागीदारी से उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है. खेलों में खिलाड़ी प्रतिद्वंदी खिलाडियों से भी सीखते हैं, सबक लेते हैं. विरोधी टीम के खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहते हैं, इसे ही तो खेल भावना कहते हैं. यह पवित्रतम भावना है, इसमें सारी समस्याओं का समाधान है। इसमें एक दूसरे खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन से प्रेरणा लेता है, इर्ष्या नहीं करता. दुर्भावना नहीं पालता है. मैं सदैव अपने क्षेत्र, जमुई जिला सहित अंग क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक प्रयत्न आधिकारिक एवं समाजिक स्तर पर करना चाहता हूं. थोड़ी-बहुत कोशिशें सही दिशा में हुई, तब तक 2015 के चुनाव परिणाम ने इस प्रयत्न को बाधित किया. इसके बावजूद निजी स्तर पर प्रयास जारी है.साथ ही श्री सिंह ने दोनों टीम के कप्तान को शानदार क्रिकेटीय कौशल दिखाने के लिए बधाई दिया. सभी खिलाड़ियों को और परिश्रम एवं निष्ठा के साथ अभ्यास करने को प्रेरित किया, भविष्य उज्जवल हो, इसकी शुभकामनाएं दी!इस मौके पर आयोजक निक्की जी,कुणाल जी,आशीष जी,निशान जी,स्थानीय पंचायत समिति के सम्मानित सदस्य,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी